ओटीटी के शौकीनों के लिए इस हफ्ते ढेर सामग्री है। इसमें एक्शन है, रोमांस है, ड्रामा है, थ्रिलर है और बच्चों के लिए एनिमेशन भी है। उधर, सिनेमाघरों में इस हफ्ते ऋचा चड्ढा 'मैडम चीफ मिनिस्टर' बन कर आएंगी। इस हफ्ते की जिस वेब सीरीज पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी, वह है जी5 पर रिलीज होने जा रही अमित साध की वेब सीरीज ‘जीत की जिद’। और, क्या है इस हफ्ते मनोरंजन के पिटारे में। आइए देखते हैं।