हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री लारा दत्ता फीचर फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली हैं। हॉटस्टार की आने वाली वेब सीरीज 'हंड्रेड' में लारा दत्ता एसीपी सौम्या शुक्ला के किरदार में नजर आएंगी। अपने किरदार को निभाने के लिए लारा सिर्फ पटकथा पर ही आश्रित नहीं रहीं। उन्होंने अपनी तरफ से भी इस किरदार में खुद को ढालने के लिए तैयारियां और शोध किए हैं।