दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और निर्देशक नीरज पांडे की जोड़ी एक बार फिर से एक वेब सीरीज के साथ लौट रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनी इसका ओरिजिनल सीरीज का शीर्षक है 'सीक्रेट्स ऑफ सिनौली- डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी'। इस सीरीज के निर्माताओं का दावा है कि यह सीरीज भारत वर्ष के इतिहास को एक नए नजरिए से पेश करेगी। इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और इसमें देश का इतिहास बताने का काम करेंगे मनोज बाजपेयी।