भारत की तरह अमेरिका में भी त्योहारी मौसम शुरू हो चुका है। 31 अक्तूबर को हैलोवीन डे से लेकर 25 दिसंबर के क्रिसमस डे तक ओटीटी पर तमाम नई और दिलचस्प मनोरंजक सामग्री पेश होने वाली है। तैयारी देसी ओटीटी की भी कम नहीं है। इस हफ्ते एक तरफ जहां वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म 'काली खुही' आपको डराने की कोशिश करेंगी। वहीं, दूसरी तरफ करिश्मा तन्ना और सनी लियोनी अपनी मादक अदाओं से आपको लुभाने की भी कोशिश करेंगी। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन सी सामग्री आपके लिए मौजूद रहेगी।