ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तारीफ केवल भारत नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग करते हैं। यहां तक कि उन्हें खूबसूरती के मामले में भारत का अनाधिकारिक ब्रांड अंबेस्डर कहा जाता है। हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने वाली ऐश्वर्या राय ने साल 2017 में रेड कार्पेट पर डिज्नी प्रिंसेज सिंड्रेला के लुक में एंट्री ली तो लोगों की निगाहें बस उन पर ही ठहर गई। लेकिन केवल ऐश्वर्या ही नहीं इन हीरोइनों ने भी सिंड्रेला लुक को कॉपी करने का प्रयास किया। जिसमें सारा अली खान से लेकर उर्वशी रौतेला तक शामिल हैं। तो चलिए देखें तस्वीरें।