फिल्मी सितारे जो भी पहन लेते हैं वो सब स्टाइलिश और फैशनेबल होता है। लेकिन कई बार हम देखते हैं कि इन सितारों के कपड़े एक दूसरे से काफी हद तक मिलते जुलते हुए नजर आते हैं। जिन्हें देख कुछ लोग इसे कॉपी कहते हैं तो कुछ इंस्पायर लुक कहते हैं। तो चलिए फैशन फेसऑफ की इस कड़ी में आज हम देखते हैं आलिया भट्ट और रकुलप्रीत सिंह के मिलते-जुलते कपड़े। जिसे पहन दोनों हसीनाओं ने अलग-अलग इवेंट में जलवे बिखेरे थे। फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन की हीरोइन बनीं रकुल प्रीत सिंह और आलिया भट्ट के लुक इतने ज्यादा मिलते-जुलते हैं कि आप भी देख कर हैरान रह जाएंगे। तो आगे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें।