बॉलीवुड की डीवॉज फैशन के मामले में नंबर एक पर रहती हैं। फिर वो चाहे कोई रेड कार्पेट इवेंट हो या फिर एयरपोर्ट लुक हर जगह इन लोगों का स्टाइल सेंस लाजवाब होता है। और बात जब प्रियंका चोपड़ा की हो तो स्टाइल और फैशन में थोड़ा सा इंटरनेशनल टच नजर आ जाता है। तभी तो मौका कोई भी हो प्रियंका चोपड़ा सबका ध्यान खींचने के साथ ही तारीफें भी खूब बटोरती हैं। पिछले दिनों भारत में उमंग इवेंट के दौरान पर्पल रंग की साड़ी में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सबकी तारीफें लूटने के लिए तैयार हैं और मौका है प्री ग्रैमी इवेंट का। जिसमें वो सैटिन आउटफिट में कमाल लग रहीं हैं।