फैशन के मामले में बॉलीवुड के सितारे कभी पीछे नहीं होते। कैटरीना कैफ से लेकर अनन्या पांडे तक इस बार नया फैशन ट्रेंड सेट करने में कामयाब हुईं हैं। आमतौर पर शर्ट के ऊपर ब्लेजर पहनने का फैशन छोड़। साल 2019 में बॉलीवुड की अदाकाराओं ने ब्रा के ऊपर कोट पहना। सबसे पहले इस ट्रेंड की शुरूआत केटी होल्म ने की। जब सितंबर में कार्डिगन के साथ ब्रा को मैच किया था।