मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश अंदाज फैंस को कभी निराश नहीं करता। फिर वो चाहे उनका एथिनिक लुक हो या फिर वेस्टर्न। गाउन से लेकर साड़ी और कैजुअल वियर में भी वो ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलतीं। इसके साथ ही उनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल होती हैं। पिछले दिनों डांस इडिया डांस के मंच पर अपनी परफार्मेंस से आग लगाने वाली मलाइका अब अपने स्टाइलिश लुक्स से सबका दिल चुरा रही हैं। डेनिम ड्रेस तो लगभग सभी एक्ट्रेस पहनती हैं। लेकिन इतने फैशनेबल अंदाज में पहने आपने शायद ही किसी को देखा हो। मलाइका अरोड़ा हाल ही में डेनिम ड्रेस में स्पॉट हुईं। जिसमें उनका लुक सबको फैन बना रहा है।