आजकल सितारों की नई जगह एयरपोर्ट है, जहां वो जमकर फैशनेबल कपड़ों में नजर आते हैं। लंबे लॉकडाउन और कोरोना इफेक्ट के बाद एक बार फिर मुंबई के एयरपोर्ट पर सितारों का ग्लैमर जमकर दिखना शुरू हो गया है। हाल ही में एयरपोर्ट पर हिना खान और भूमि पेडनेकर के साथ नोरा फतेही का ग्लैमर लुक भी दिखा। जिनकी तस्वीरें देख आप खुद ही तय करिए किसका लुक जबरदस्त है।