सोनम कपूर स्टाइल के मामले में हमेशा हट के कैरी करना पसंद करती हैं। फिर वो चाहे उनके स्टाइलिश गाउन हो या फिर साड़ी। हर बार उनकी पसंद सब पर भारी पड़ती है। लेकिन उनका ये फैशनेबल अंदाज बहुत ही कम फैंस को पसंद आता है। कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर अपनी ड्रेस की वजह से रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से जहां स्टाइलिश एक्ट्रेस अपने एथिनिक लुक से फैंस की तारीफें बटोर रही हैं। वहीं सोनम कपूर ने अपने स्टाइलिश लुक से ट्रोलर्स के न्योता दे दिया। सोशल मीडिया पर शेयर उनकी स्टाइलिश ड्रेस को देख फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं।