फिल्मी सितारे अक्सर ही फैंस के सामने सजे-धजे अंदाज में नजर आते हैं। फिल्मों में आने और मशहूर होने से पहले वो भी हमारी आपकी तरह काफी साधारण नजर आया करते थे। जिन्हें देख आप भी एक बार धोखा खा जाएंगे। इन फिल्मी सितारों का लुक धीरे-धीरे और फिल्म दर फिल्म बदलता जाता है। फिर वो खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन हो या फिर कटरीना कैफ। तो चलिए देखें ऐसे ही आपके चहेते कुछ सितारों की तस्वीरें जिनमें वो मशहूर और इतने बड़े सेलिब्रेटी नही थे।