कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है। इसके तहत पहले चरण में जिले के 32 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें सरकारी और निजी अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। शनिवार को विभाग यह सूची शासन को भेजेगा।