बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राइमरी विद्यालयों के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले से चयनित 580 सहायक शिक्षकों को शनिवार को प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने एनेक्सी भवन में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिया। मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर नए शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नियुक्ति पत्र मिलने पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग से किया गया।