कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए गोरखपुर जिले में लिए गए नमूने बीएचयू वाराणसी और केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। वजह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जीन सीक्वेसिंग जांच की सुविधा नहीं है। जीनोम सीक्वेसिंग की जांच काफी महंगी है, इसलिए अभी प्रदेश के दो सेंटरों पर ही जांच की अनुमति दी गई है।