गोरखपुर जिले के राप्तीनगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी श्याम रथी आर्या ने सिद्धार्थनगर जिले के बांसी में कोतवाल रहते कच्छा बनियान गिरोह के सात बदमाशों को वारदात के पांच घंटे बाद ही मुठभेड़ में मार गिराया था। तब भी पुलिस की टीम पर कई तरह के सवाल उठे थे। मामले की जांच भी हुई थी, लेकिन क्लीन चिट मिल गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते आर्या को मंदिर में बुलाकर सम्मानित किया था। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...