श्री गुरुनानक देव का 551वां प्रकाशपर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सोमवार को जटाशंकर गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। जहां जालंधर से पधारे रागी भाई जसप्रीत सिंह और उत्तराखंड से पधारे सतनाम सिंह ने शब्द कीर्तन सुनाकर पूरी संगत को निहाल कर दिया। इस दौरान पूरा गुरुद्वारा परिसर जो बोले सो निहाल, धन गुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया, सतनाम वाहेगुरु के जयकारों से गूंज उठा।