कहते हैं हद से ज्यादा चालाकी कभी-कभी खुद पर ही भारी पड़ जाती है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 22 लाख रुपये लूटने की कहानी में भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। फरियादी बनकर 22 लाख रुपये की लूट की सूचना देकर पुलिस को बुलाने वाले संतोष सिंह के परिवार समेत सलाखों के पीछे जाना तय माना जा रहा है। पता चला है कि संतोष टूरिस्ट वीजा पर युवकों को विदेश भेजता था। बाहर जाने के बाद युवाओं को ठगी की जानकारी होती थी। अब 29 लाख रुपये के साथ फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस ने संतोष के बैंक खाते भी खंगालने लगी है।