एक ही जगह अगर आपको 195 देशों की करेंसी और डाक टिकट मिल जाए तो आश्चर्य होगा। गोरखपुर शहर के अंधियारी बाग के पवन गुप्ता के पास जॉर्ज पंचम (वर्ष 1932) और द्वितीय विश्व युद्ध के समय जारी किए गए नोट हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस नोट को विशेष रुप से भारतीय सेना को दिया जाना था। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...