भगवान श्रीराम की लंका विजय के बाद अयोध्या वापसी की स्मृति में मनाया जाने वाला त्योहार दिवाली शनिवार को है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे पर्व की पूर्वसंध्या पर देशभर में उल्लास का माहौल है। विभिन्न शहरों के प्रमुख स्थलों को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। पूरे देश में दिवाली को लेकर उत्साह देखने वाला है। यहां हम आपके लिए लाए हैं, देशभर की ऐसी तस्वीरें जिनमें दिवाली के रंग बखूबी देखे जा सकते हैं...