महाराष्ट्र के सोलापुर जिला परिषद स्कूल के प्राइमरी टीचर रणजीत सिंह डिसले ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे पूरे देश को उन पर नाज है। दरअसल, रणजीत सिंह ने ग्लोबल टीचर का पुरस्कार जीता है, जिसके लिए उन्हें 7 करोड़ रुपये मिले हैं। इतना बड़ा इनाम मिलने के तुरंत बाद रणजीत ने एक ऐसा ऐलान भी कर दिया, जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, रणजीत ने अपने इनाम में से 50 प्रतिशत रकम बांटने का ऐलान कर दिया है।