जम्मू कश्मीर में खौफ का जीवन गुजार रहे 138 मजदूरों को पश्चिम बंगाल की सरकार ने वापस अपने गृह राज्य बुला लिया है। सोमवार को श्रीनगर से एक ट्रेन में सवार होकर ये सभी मजदूर कोलकाता पहुंचे। गौरतलब है कि कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए पांच मजदूरों की हत्या कर दी थी।
पांचों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से जम्मू कश्मीर के कुलगाम गए थे। हत्या के बाद वहां रहे बाकी मजदूरों में डर का माहौल था।