सीजन की बर्फबारी के साथ देश विदेश के पर्यटकों के लिए विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग तैयार है। विंटर टूरिज्म के तहत गुलमर्ग में पर्यटकों के लिए आगामी दिनों में कई गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। इसमें व्हाइट क्रिसमस, स्नो कार्निवाल, सूफी कार्यक्रम, जूनियर स्की चैंपियनशिप, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्नो खेलों की गतिविधियां आदि होंगी।