जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) की पूर्व सदस्य रहीं शेहला रशीद के पिता द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद शेहला ने कहा कि उनके पिता को अपनी बेटी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। जो कुछ भी उन्होंने कहा वो गलत था, अगर वे गूगल सर्च ही कर लेते तो कुछ सही ज्ञान मिल जाता। शेहला के अनुसार उनके पिता ने उनकी मां और बहन पर बहुत जुल्म किया है जो वो सहते रहे, लेकिन अब डटकर मुकाबला करने का वक्त आ गया है।