HPSSB Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएसबी) में अनेक पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर हो रही हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 25 अक्तूबर, 2020 को समाप्त हो रही है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए खबर में डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है। इन पदों पर ऑनलइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर।