कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान करके रखा है। ये वायरस लोगों को संक्रमित करके उनके इम्यूनिटी सिस्टम पर वार करता है, इसकी वजह से जहां एक तरफ काफी संख्या में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में लोगों ने इस वायरस को मात भी दी है। इन सबके बीच एक ऐसा अध्ययन सामने आया है, जिसके मुताबिक अगर बचपन में लोग कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित हो जाते हैं तो आगे चलकर भविष्य में ये वायरस अपना स्वरूप बदल लेगा, और फिर ये उन वायरस जैसा हो जाएगा जिनके कारण केवल मामूली सर्दी-जुकाम होता है।