कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई तरह के शोध अध्ययन सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों कोरोना के खिलाफ शरीर में विकसित होने वाली एंटीबॉडी के खत्म होने और दोबारा संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ाई है। इसी कड़ी में लंदन में हुए एक शोध अध्ययन में ऐसी ही चिंता बढ़ाने वाली जानकारी सामने आई है। इस अध्ययन के मुताबिक, लक्षण वाले कोरोना मरीजों की तुलना में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों में एंटीबॉडीज जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में उन मरीजों में दोबारा कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इंपीरियल कॉलेज लंदन और मार्केट रिसर्च फर्म इम्पोसिस मोरी ने यह शोध अध्ययन किया है।