कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश प्रभावित हैं। इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण करने की कोशिश तो हो रही है, लेकिन हर दिन कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कई देशों में वैक्सीन तैयार की जा रही है। करीब 110 से ज्यादा तरह की वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिनमें से करीब डेढ़ दर्जन वैक्सीन आगे चल रही हैं। भारत में भी दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के फेज में है। एक बार वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद दूसरी चुनौती यह है कि सबसे ज्यादा असरदार होने के लिए इसे किस रूप में लाया जाए। बीसीजी की तरह इंजेक्शन के रूप में, पोलियो की तरह ओरल ड्रॉप के रूप में, इनहेलर की तरह या फिर किसी और रूप में?