दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब चार करोड़ 10 लाख से ऊपर हो गए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 11 लाख 29 हजार से अधिक है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस वैसे लोगों को जल्दी अपना शिकार बना रहा है, जो पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। इसमें डायबिटीज की बीमारी भी शामिल है। ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए कोरोना वायरस घातक साबित हुआ है। अब कोरोना और डायबिटीज से संबंधित एक नए मामले ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है। दरअसल, एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वजह से लोगों को डायबिटीज की बीमारी भी हो रही है।