दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक छह करोड़ 13 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 14 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चूंकि मामले तेजी से बढ़ तो रहे हैं, लेकिन अब तक यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है कि किस जगह पर कोरोना की कौन सी लहर चल रही है। हालांकि विशेषज्ञ बहुत पहले से ही ये संकेत दे रहे हैं कि किसी जगह पर कोरोना की दूसरी तो किसी जगह पर तीसरी लहर चल रही है। अब एक रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि चीन के एक विशेष इलाके में कोरोना की चौथी लहर भी आ गई है। इससे वहां का प्रशासन चिंता में है।