दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से छह करोड़ 31 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी 14 लाख 65 हजार के पार है। चूंकि यह एक नया वायरस है, इसलिए इसके बारे में अभी भी वैज्ञानिकों को बहुत कुछ नहीं पता है, लेकिन इससे संबंधित शोध लगातार चल रहे हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज संक्रमण नहीं फैला सकते हैं और कोरोना से ठीक हो चुके लोग दोबारा संक्रमित नहीं हो सकते, लेकिन अब ऐसे मामले सामने आने का दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़े ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब...