दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वायरस से अब तक तीन करोड़ से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी नौ लाख 45 हजार के पार चली गई है। इस मामले में भारत की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। यहां एक दिन में 90-95 हजार से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक इस वायरस से 51 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या भी 83 हजार के पार हो गई है। चूंकि कोरोना के शुरुआती लक्षणों में सर्दी-जुकाम शामिल हैं, ऐसे में अगर सामान्य जुकाम भी हो जाए तो डर लगने लगता है कि कहीं कोरोना तो नहीं है। ऐसे में क्या करना चाहिए, आइए इस सवाल का जवाब विशेषज्ञ से जानने की कोशिश करते हैं।