भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जब यह वायरस देश में फैलना शुरू हुआ था, तब लोगों में भी इसका डर था और वो इससे बचने के लिए सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर रहे थे, लेकिन अब लोगों के मन से वो डर निकल गया है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि बड़ी संख्या में लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी आई है। आइए जानते हैं कि आखिर कोरोना का असर किस उम्र के लोगों पर ज्यादा है और साथ ही इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब भी विशेषज्ञ से जानने की कोशिश करते हैं।