दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह करोड़ 31 लाख से भी अधिक हो गई है जबकि 14 लाख 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी चार करोड़ 36 लाख से अधिक है। भारत में भी अब तक 88 लाख से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ भी रहा है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्या कोरोना से ठीक होने के बाद खान-पान में बदलाव करने की जरूरत है? आइए विशेषज्ञ से जानते हैं इस सवाल का जवाब और साथ ही कोरोना से जुड़े अन्य सवालों के जवाब भी...