दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब छह करोड़ 10 लाख से ऊपर हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 14 लाख 32 हजार से अधिक है। भारत में भी संक्रमण के मामले कुछ कम नहीं है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 92 लाख 91 हजार से ऊपर हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या भी एक लाख 35 हजार के पार है। चूंकि अभी मौसम बदल रहा है और ठंड का मौसम लगभग आ ही गया है, ऐसे में लोगों में साधारण फ्लू का होना आम बात है, लेकिन अभी चूंकि कोरोना वायरस का भी खतरा है और दोनों के लक्षण काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए इनमें अंतर कर पाना थोड़ा मुश्किल है। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कि आखिर साधारण फ्लू और कोरोना में अंतर को कैसे समझा जाए? साथ ही कोरोना से जुड़े अन्य जरूरी सवालों के जवाब भी जानने की कोशिश करते हैं।