दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इसकी चपेट में आए लोगों की संख्या छह करोड़ से ज्यादा हो चुकी है जबकि अब तक इस महामारी से 14 लाख 14 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना से ठीक होने के बाद व्यक्ति दोबारा संक्रमित नहीं हो सकता, लेकिन बाद में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें लोग कोरोना से एक बार फिर संक्रमित हो गए। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जो लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, उनमें से भी कईयों में ठीक होने के बाद भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस फेफड़ों पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...