ये तो बहुत पहले से कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण डायबिटीज के मरीजों के लिए घातक हो सकता है। इससे संबंधित कई शोध भी हो चुके हैं। अब एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि डायबिटीज की वजह से अगर किसी को आंखों की समस्या है तो सामान्य व्यक्तियों की तुलना में कोरोना वायरस के कारण उसके गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा पांच गुना ज्यादा हो जाता है। इस शोध को किंग्स कॉलेज लंदन की डायबिटीज रिसर्च एंड क्लीनिकल प्रैक्टिस पेपर में प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला मौका है जब डायबिटिक रेटिनोपैथी और कोरोना के खतरों के बीच कोई सीधा संबंध दिख रहा है।