कोरोना वायरस को लेकर हमेशा से यह सवाल उठता रहा है कि क्या इसे महामारी बनने से रोका जा सकता था? इसका जवाब दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने तो हां में दिया था और कैसे रोका जा सकता था, इसके बारे में भी बताया था और अभी भी बताया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वैसे तो मास्क पहनने को कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय बताया गया है और हाल ही में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि अगर 70 फीसदी लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता तो कोरोना महामारी को विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था।