कोविड-19 वायरस के बारे में सबसे पहले साल 2019 के नवंबर या दिसंबर में पता चला था और तब से लेकर अब तक दुनिया इससे जूझ रही है। इस वायरस से अब तक नौ करोड़ 80 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 21 लाख से अधिक लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अब तो इसके खिलाफ टीकाकरण अभियान भी चल रहे हैं और वायरस को लेकर लगातार शोध भी हो रहे हैं, जिसमें नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं। वैसे तो कोरोना के बहुत सारे लक्षण हैं, जिनसे यह संकेत मिलता है कि कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो चुका है, लेकिन अब एक ताजा शोध में यह दावा किया जा रहा है कि स्वाद और गंध महसूस न होना कोरोना के सबसे सटीक लक्षण होते हैं, यानी अगर आपकी सूंघने की शक्ति खत्म हो गई है या किसी चीज की गंध नहीं मिल रही है, तो समझ लीजिए कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।