भले ही दुनियाभर में टीकाकरण शुरू हो गया है, लेकिन हम अभी भी कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। संक्रमण के बढ़ने का कारण कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करना हो सकता है, लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या का एक और प्रमुख कारण सुपरस्प्रेडर्स भी हैं, जो दूसरों की तुलना में तेजी से यह संक्रामक वायरस फैला रहे हैं। चूंकि इस बीमारी के लक्षण हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकते हैं और ये लक्षण किसी में दिखते हैं और किसी में नहीं, ऐसे में कुछ लोग वायरस को दूसरों में भी फैला सकते हैं। संभवतः ऐसे लोग महामारी के प्रसार को ईंधन देने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन लोग दूसरों की तुलना में ज्यादा तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला सकते हैं?