भारत में कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से यहां लोग ठीक भी हो रहे हैं। देश में अब कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 88.81 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 67 लाख 95 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि कई वैज्ञानिकों ने ये आशंका जताई है कि सर्दियों के मौसम में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में काफी सतर्क रहने की जरूरत है और सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना जरूरी है। तभी कोरोना से बच सकते हैं। इसके अलावा एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस से बचने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं...