एक समय था जब भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा था और अब देश में इसके खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सिर्फ छह दिनों के अंदर देश में 10 लाख लोगों को टीका लगाया गया है और इस मामले में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। टीकाकरण के मामले में 10 लाख का आंकड़ा पार करने में ब्रिटेन को जहां 18 दिन लगे थे, तो वहीं अमेरिका को 10 दिन का समय लगा था। मंत्रालय के मुताबिक, 16 जनवरी को यहां टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक करीब 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।