भारत में अब तक 94 लाख 63 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं इससे स्वस्थ होने की दर भी बढ़ कर लगभग 94 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से करीब 20 गुना ज्यादा है। हालांकि इसके बावजूद खतरा को बना हुआ है और इसी से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन बनाए जा रहे हैं। कई कंपनियां तो अब वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी भी मांग रही हैं, लेकिन अभी से वैक्सीन से जुड़े कई सवाल बस सवाल ही बने हुए हैं। जैसे- भारत में किस तरह की वैक्सीन आने की उम्मीद है, वैक्सीन आने पर उसकी कितनी खुराक दी जाएगी? आइए विशेषज्ञ से जानते हैं इन सवालों के जवाब...