दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब छह करोड़ 62 लाख से भी अधिक हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी 15 लाख 24 हजार से अधिक है। हालांकि इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने का काम जारी है और इस बीच हाल ही में खबर आई थी कि ब्रिटेन कोविड वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस वैक्सीन को अंतिम चरण के परीक्षण में 95 फीसदी प्रभावी पाया गया था। कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में अब यह वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में आने लगेगी। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कि भारत में अगर वैक्सीन आएगी तो आखिर टीकाकरण कैसे किया जाएगा और साथ ही कोरोना से जुड़े अन्य जरूरी सवालों के जवाब भी...