कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में लगे हैं। किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाना एक लंबी प्रक्रिया होती है और इसमें सालों लग जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरत ही ऐसी है कि वैक्सीन के लिए वैज्ञानिक दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के लिए 120 से ज्यादा तरह के वैक्सीन को लेकर शोध हो रहे हैं, जिनमें से 13 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के फेज में है। इन 13 में से पांच वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी उम्मीद जगा रही है और ऐसा लग रहा है कि बहुत कम समय में ये वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध होगी। चूंकि क्लिनिकल ट्रायल एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए वैक्सीन में थोड़ी देर हो रही है। आइए जानते हैं, उन पांच वैक्सीन के बारे में: