अमेरिका और ब्रिटेन के बाद कोरोना वैक्सीन पर अब रूस से भी एक अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे शुरुआती विश्लेषण में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी को कोरोना से लड़ने में 95 फीसदी असरदार पाया गया है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन की पहली खुराक देने के 28 दिन बाद इसे 91.4 फीसदी असरदार पाया गया जबकि पहले डोज के 42 दिन बाद यह आंकड़ा बढ़कर 95 फीसदी हो गया। इस वैक्सीन को विकसित करने वाले गमलेया रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने यह दावा किया है।