कोरोना वायरस दुनियाभर में जिस तरह से और जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे तो यही लगता है कि फिलहाल इससे बचने का अंतिम उपाय वैक्सीन ही है। वैसे तो वैक्सीन बनाने के काम में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं और उसके कारगर होने का दावा भी किया जा रहा है। वैक्सीन बना रही अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने हाल ही में यह दावा किया था कि ट्रायल में उसकी कोरोना वैक्सीन 94.5 फीसदी प्रभावी साबित हुई है, लेकिन मॉडर्ना के ही एक प्रमुख वैज्ञानिक ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया है कि वैक्सीन लोगों को बीमार होने से तो बचाती है, लेकिन शायद यह वायरस को फैलने से न रोक पाए।