देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सभी को इसकी एक कारगर और सुरक्षित वैक्सीन का इंतजार है। अबतक रूस और चीन ने कोरोना के जिन टीकों को मंजूरी दी है, उनका तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है। भारत में तीन वैक्सीन कैंडिडेट्स कामयाबी के करीब हैं, जो अंतिम चरणों के ट्रायल से गुजर रही हैं। यहां की देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin से लोगों को बड़ी उम्मीद है, जिसे अंतिम यानी तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मिल गई है। इसे भारत बायोटेक कंपनी ने आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मदद से तैयार किया है। 26 हजार से ज्यादा लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।