कोरोना संक्रमण को लेकर अब दुनियाभर के विभिन्न देशों में सैकड़ों शोध अध्ययन और सर्वेक्षण हो चुके हैं। पूर्व में हुए कई अध्ययनों में यह बात बताई जा चुकी है कि कोरोना वायरस उम्र के अनुसार असर करता है। कुछ अध्ययनों में यह भी देखा गया है कि कोरोना से होनेवाली मौतें भी व्यक्ति के उम्र पर निर्भर करती हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक नए शोध अध्ययन ने दुनिया को चौंका दिया है। इस नए अध्ययन में पाया गया कि किसी व्यक्ति की उम्र से यह तय नहीं किया जा सकता कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-कोव-2 से उसके संक्रमित होने की कितनी आशंका है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि उसके लक्षणों का विकास, बीमारी की तीव्रता और मृत्यु-दर आदि बहुत कुछ उम्र पर निर्भर है।