चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा एशिया, यूरोप से होते हुए अब अफ्रीका तक पहुंच चुका है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनियाभर के कई देशों की सरकारें इसे रोकने के प्रयास में लगी हुई है। वैज्ञानिक जहां एक ओर इसकी दवा और वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर इसकी सस्ती जांच किट और वेंटिलेटर जैसे उपकरण तैयार किए जा रहे हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन किया गया है। घरों में कैद लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर कोरोना संकट कब खत्म होगा! इस बीच एक रिपोर्ट यह आई है कि लोगों में हर्ड इम्यूनिटी यानी सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए तो कोरोना का मुकाबला करने में यह महत्वपूर्ण साबित होगा।